कल्याण ने लगाये जयश्री राम के जयकारे

पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी के चौकसी की वजह से शांतिपूर्ण तरीके से पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में रामनवमी की जुलूस निपट गयी.

By SANDIP TIWARI | April 10, 2025 12:47 AM

हुगली. चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी के चौकसी की वजह से शांतिपूर्ण तरीके से पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में रामनवमी की जुलूस निपट गयी. रामनवमी के पावन अवसर पर बुधवार को चंदननगर, भद्रेश्वर और चांपदानी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भव्य शोभायात्राएं निकाली गयीं. चंदननगर की सड़कों पर जहां अस्त्र-शस्त्र के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह उमड़ा, वहीं चांपदानी की शोभायात्रा में खास दृश्य देखने को मिला. सत्ता पक्ष के लोग गेरुआ वस्त्र में दिखे. यहां श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय गेरुआ पंजाबी और पगड़ी में पारंपरिक वेशभूषा के साथ शामिल हुए. उनके साथ नगरपालिका चेयरमैन सुरेश मिश्रा, पार्षद सूरज गुप्ता सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. यात्रा के दौरान राम और हनुमानजी की पूजा-अर्चना और आरती की गयी. कल्याण बंद्योपाध्याय और सुरेश मिश्रा ने श्रद्धालुओं के बीच लड्डू का वितरण भी किया. रामभक्तों की भारी भीड़ ने जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया. इस मौके पर भाजपा नेता सुरेश साव ने तंज कसते हुए कहा, जब लोगों पर मुसीबत आती है, तभी वे राम और हनुमान को याद करते हैं. आज तृणमूल कांग्रेस और सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय का समय ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए पूजा-पाठ और लड्डू वितरण कर रहे हैं. शोभायात्रा के माध्यम से एक ओर जहां धार्मिक आस्था की अभिव्यक्ति हुई, वहीं राजनीति की हल्की गर्माहट भी दिखाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है