झाड़ग्राम : हाथी के हमले में युवक की हो गयी मौत

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत मानिकपाड़ा रेंज के रमरमा जंगल में हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम लालमोहन महतो (36) बताया गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 28, 2025 1:58 AM

खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत मानिकपाड़ा रेंज के रमरमा जंगल में हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम लालमोहन महतो (36) बताया गया है. वह आखड़ाशोल गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार रमरमा जंगल में तीन हाथी मौजूद हैं. आखड़ाशोल गांव जंगल से सटा हुआ है. लालमोहन काम से जंगल के रास्ते से अपने घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने उसे जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है. वनकर्मियों ने ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया है. वन विभाग का कहना है कि जल्द ही हाथियों को इलाके से खदेड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है