टीएमसी के पूर्व विधायक के घर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के गहने चोरी

गाइघाटा थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर में तृणमूल के पूर्व विधायक पुलिन बिहारी रॉय के घर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के गहने बदमाशों ने चुरा लिये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 9, 2025 1:43 AM

प्रतिनिधि, बनगांव

गाइघाटा थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर में तृणमूल के पूर्व विधायक पुलिन बिहारी रॉय के घर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के गहने बदमाशों ने चुरा लिये. उनके बेटे देबांजन रॉय ने घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है. जानकारी के मुताबिक पुलिन बिहारी रॉय 2016 से 2021 तक गाइघाटा से तृणमूल विधायक थे. पूर्व तृणमूल विधायक को गत तीन अक्टूबर को बीमार पड़ने के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब से उस घर में ताला लगा हुआ था. घर पर कोई नहीं था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने मंगलवार रात घर की ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर की कई अलमारियों के ताले तोड़ दिये. अलमारी में रखी नकदी और कुछ सोने के गहने लेकर फरार हो गये. पीड़ित परिवार का दावा है कि उन्हें सुबह रिश्तेदारों से घटना का पता चला. वे लोग जब घर गये तो घर के कई सारे ताले टूटे हुए थे. सारा सामान बिखरा पड़ा था.

पीड़ित परिवार ने ठाकुरनगर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यहां बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं है. पहले ऐसी घटना नहीं होती थी. पिछले छह महीनों में कई घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. गाइघाटा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है