बेटी की शादी के लिए रखे गहने व नकदी चोरी
सोमवार रात उनके फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
बारासात. मध्यमग्राम थाना क्षेत्र के शिशिरकुंजा आवास परिसर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आयी है. यहां एक फ्लैट से बेटी की शादी के लिए रखे लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी हो गयी. घटना के बाद आवास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि परिसर में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम सौरेन घोष है, जो उक्त आवास के निवासी हैं. सोमवार रात उनके फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि करीब 15-16 लाख रुपये के सोने के गहने और 15 हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए गहने खरीदकर घर में रखे थे. हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सौरेन घोष अपनी पत्नी दीपान्विता घोष के साथ बाहर जाते हैं. दीपान्विता उस दौरान ट्यूशन पढ़ाती हैं. पुलिस को आशंका है कि चोरों ने इसी समय का फायदा उठाया. सूचना मिलते ही मध्यमग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
