बांकुड़ा विश्वविद्यालय में बॉयोटेक्नोलॉजी व कानून पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 14 से
बांकुड़ा विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी और कानून विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
संवाददाता, कोलकाता/बांकुड़ा
बांकुड़ा विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी और कानून विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. यह सम्मेलन 14 व 15 अक्तूबर को बायोटेक्नोलॉजी और कानून की रूपरेखा (द कॉन्टर्स ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड लॉ) विषय पर आयोजित होगा.
बांकुड़ा विश्वविद्यालय के कानून विभाग के प्रमुख प्रो सुबीर कुमार राय इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक और निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस दो दिवसीय सम्मेलन में जिनेवा, पोलैंड, बांग्लादेश और मॉरीशस के प्रतिष्ठित प्रोफेसर और शोधकर्ता भाग लेंगे, जो अपने शोध और अनुभव के माध्यम से जीवन प्रौद्योगिकी और कानून के भविष्य के संबंधों पर चर्चा करेंगे.
सम्मेलन में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनमें नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (एनयूजेएस), धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर, मध्य प्रदेश (डीएनएलयू), कोलकाता विश्वविद्यालय, बांकुड़ा विश्वविद्यालय सहित राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पूर्व और वर्तमान कुलपति, प्रसिद्ध प्रोफेसर और शोधकर्ता शामिल हैं. अब तक लगभग 100 से अधिक शोध पत्र जमा हुए हैं, और 200 से अधिक शोधकर्ता और शिक्षाविद इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भाग लेंगे. इस विशाल पहल के मुख्य संरक्षक के रूप में वर्तमान कुलपति प्रो रूप कुमार बर्मन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
