पेयजल परियोजना के लिए धन आवंटित करने का निर्देश

2026 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में विकास की गति और तेज करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों के लिए नया दिशानिर्देश जारी किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 9, 2025 2:17 AM

कोलकाता. 2026 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में विकास की गति और तेज करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों के लिए नया दिशानिर्देश जारी किया है. तृणमूल के सांसदों और विधायकों को जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल परियोजना के लिए धन आवंटित करने का निर्देश दिया गया है. सांसदों के कोष से एक करोड़ रुपये, विधायकों के कोष से 10 लाख रुपये और जिला परिषदों को उनके वार्षिक बजट की पांच प्रतिशत राशि इस कार्य पर खर्च करना होगा. तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने शुक्रवार को पार्टी की एक वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस निर्देश की जानकारी दी. बैठक शुक्रवार शाम चार बजे शुरू हुई. बैठक में पार्टी के सांसदों और विधायकों के अलावा जिला परिषद के सभाधिपति सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. करीब आधे घंटे तक चली बैठक में तृणमूल प्रदेश अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों तक पार्टी नेत्री का संदेश पहुंचाया. तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर विभिन्न परियोजनाओं के लिए धनराशि नहीं देने का आरोप लगाया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अनुसार केंद्र द्वारा राशि नहीं देने के कारण राज्य की विकास परियोजनाओं पर दबाव बढ़ रहा है. इसे देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है