बंगाल के औद्योगिक विकास के लिए टाटा जैसी कंपनियों को वापस लाना आवश्यक : शुभेंदु
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की औद्योगिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. विश्वकर्मा पूजा के दिन उनकी एक ही मांग और आवाज होगी कि बंगाल में फिर से उद्योगों का पुनरुद्धार किया जाये और टाटा जैसी बड़ी कंपनियाें को राज्य में वापस लाया जाये.
कोलकाता.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की औद्योगिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. विश्वकर्मा पूजा के दिन उनकी एक ही मांग और आवाज होगी कि बंगाल में फिर से उद्योगों का पुनरुद्धार किया जाये और टाटा जैसी बड़ी कंपनियाें को राज्य में वापस लाया जाये. श्री अधिकारी ने कहा कि भाजपा ने इस अवसर पर 15 दिनों का सेवा कार्यक्रम शुरू किया है, जो 17 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक चलेगा. इसमें विभिन्न प्रकार के सामाजिक और जनसेवा से जुड़े कार्य होंगे. उन्होंने बताया कि नंदीग्राम क्षेत्र में महिला पंचायत सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आइसीडीएस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को साथ लेकर सेवा कार्यक्रम की विशेष तैयारी चल रही है. राज्य में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू नहीं कर रही तृणमूल सरकार : श्री अधिकारी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद पूरे देश और खासकर बंगाल पर बरसे, ताकि यहां रोजगार और विकास के नये रास्ते खुल सके. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जो छोटे कामगारों, कारीगरों, लोहारों और अन्य पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए शुरू की गयी थी, वह बंगाल में ठप पड़ी है. श्री अधिकारी ने कहा कि करीब आठ लाख आवेदन राज्य में लंबित पड़े हुए हैं. योग्य लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि भाजपा की सरकार आने के बाद यह योजना बंगाल में एक हफ्ते में शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह पार्टी का वादा है और इससे लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा.नेता प्रतिपक्ष का तृणमूल पर कटाक्ष : वहीं, तृणमूल कांग्रेस कद्दावर नेता के फिटनेस फोटो पर श्री अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर राज्य की वास्तविक स्थिति के बारे में जानना है, तो आम लोगों से पूछिये. उनकी स्थिति कितनी दयनीय है. उनसे नहीं, जिन्होंने अपना रूप बदल लिया है. पश्चिम बंगाल में ऐसे कई युवा हैं, जो एक फटी पैंट को तीन बार सील कर पहनते हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि राज्य में 2.15 करोड़ बेरोजगार हैं. यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसएससी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. यह दर्शाता है कि यहां की परिस्थिति कैसी है.पार्टी नेताओं के साथ की एसआइआर की तैयारियों पर बैठक
वहीं, मंगलवार को भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सॉल्टलेक स्थित पार्टी कार्यालय में एसआइआर की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. भाजपा ने यहां एसआइआर लागू होने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए पार्टी की ओर से कई नेताओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी ने उन नेताओं के साथ बैठक की. शुभेंदु अधिकारी पहले ही कई जिलों में पार्टी के ब्लॉक स्तरीय एजेंटों के साथ बैठकें कर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
