एमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता के नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्यान और परिश्रम की आवश्यकता को रेखांकित किया, उन्होंने शिक्षा में कड़ी मेहनत और लगन के महत्व पर बल दिया.
कोलकाता. महानगर में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी, कोलकाता ने सोमवार को विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें 2,500 से अधिक छात्रों के प्रवेश के साथ नये शैक्षणिक वर्ष का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस समारोह में एमिटी एजुकेशन ग्रुप के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ अतुल चौहान, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अशोक कुमार श्रीवास्तव, एमिटी एजुकेशन ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यू रामचंद्रन व एमिटी एजुकेशन ग्रुप की सहायक उपाध्यक्ष (मार्केटिंग, आउटरीच और एडमिशन) डॉ प्रीति साहनी शामिल थे. समारोह में कुलाधिपति डॉ अतुल चौहान ने छात्रों का स्वागत किया और शोध-संचालित शिक्षा, अंतःविषय सहयोग और छात्रों के समग्र विकास पर विश्वविद्यालय के जोर पर प्रकाश डाला. एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्यान और परिश्रम की आवश्यकता को रेखांकित किया, उन्होंने शिक्षा में कड़ी मेहनत और लगन के महत्व पर बल दिया. उन्होंने छात्रों से नवाचार को अपनाने, लचीलापन विकसित करने और समाज में सार्थक योगदान देने का भी आग्रह किया. एमिटी के वैश्विक मूल्यों को दर्शाते हुए, इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में समावेशिता और सांस्कृतिक विविधता का भी जश्न मनाया गया, जिसमें भारत के कई राज्यों और कई देशों के छात्रों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से नये बैच को एमिटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले विविध शैक्षणिक, सांस्कृतिक और उद्यमशीलता के अवसरों से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
