महिला आरपीएफ कर्मी को आइजी ने किया सम्मानित
इस अवसर पर सियालदह मंडल की महिला सब-इंस्पेक्टर करुणा कुमारी को उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
कोलकाता. पूर्व रेलवे के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा ने पूर्व रेलवे के छह आरपीएफ अधिकारियों और सिपाहियों को उनके उत्कृष्ट ड्यूटी के लिए सुरक्षा सम्मान और अगस्त 2025 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता सम्मान से सम्मानित किया. इस अवसर पर सियालदह मंडल की महिला सब-इंस्पेक्टर करुणा कुमारी को उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया. 29 सितंबर को हुई एक घटना के दौरान दमदम स्टेशन पर तैनात सब-इंस्पेक्टर करुणा कुमारी एक यात्री को बचाने के दौरान खुद गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया था. उन्होंने अपने जान को जोखिम में डाल कर यात्री की जान बचायी. इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सोमवार को करुणा कुमारी को आइजी ने उन्हें “सितंबर 2025 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता सम्मान ” से सम्मानित किया. इसके साथ ही चार अगस्त को हावड़ा स्टेशन पर सात नाबालिग लड़कियों और ग्यारह नाबालिग लड़कों को तस्करी से बचाने के लिए हावड़ा मंडल के सब-इंस्पेक्टर मोहित, एएसआइ मृत्युंजय दास, हेड कांस्टेबल उत्तम दास और कांस्टेबल नुरुल होदा को “सुरक्षा सम्मान ” से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व रेलवे-आरपीएफ के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा ने पुरस्कार विजेताओं को उनके समर्पण और अनुकरणीय सेवा के लिए बधाई दी तथा कहा कि उनके कार्य अन्य लोगों को भी रेलवे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगा. सोमवार को श्री सिन्हा ने सियालदह स्टेशन का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान, श्री सिन्हा ने यात्रियों की शिकायतों के समाधान और स्टेशनों के साथ-साथ रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग के महत्व पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
