हासनाबाद में इच्छामती नदी का तटबंध टूटा, दहशत

उत्तर 24 परगना जिले के हासनाबाद की बरुनहाट रामेश्वरपुर पंचायत के पालपाड़ा इलाके में इच्छामती नदी का तटबंध टूट जाने से स्थानीय लोगों में दहशत है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:20 AM

हासनाबाद. उत्तर 24 परगना जिले के हासनाबाद की बरुनहाट रामेश्वरपुर पंचायत के पालपाड़ा इलाके में इच्छामती नदी का तटबंध टूट जाने से स्थानीय लोगों में दहशत है. लोगों ने जल्द इसकी मरम्मत की मांग की है. इच्छामती नदी के एक तरफ भारत और दूसरी तरफ बांग्लादेश है. तटबंध एक से डेढ़ फीट तक बचा है. कभी भी उच्च ज्वार के प्रभाव से पूरा तटबंध टूटकर पानी में डूब सकता है. नदी का तटबंध टूटता है, तो कुछ गांवों के हजारों परिवार जलमग्न हो जायेंगे. आमलोगों के साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचेगा. इलाके के लोग चाहते हैं कि सरकार इस तटबंध की तुरंत मरम्मत करे. इस संबंध में बरुनहाट रामेश्वरपुर पंचायत के मुखिया अबुल कलाम ने कहा कि नदी का तटबंध दो जगहों पर टूट गया है. हमने सिंचाई विभाग को सूचित कर दिया है.

सिंचाई विभाग जल्द ही तटबंध की मरम्मत का काम शुरू करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है