पत्नी की हत्या कर पति ने किया आत्मसमर्पण

उत्तरपाड़ा थानांतर्गत कोन्नगर के मास्टरपाड़ा में पत्नी की हत्या कर थाने में आत्मसमर्पण कर देने की घटना से सनसनी फैल गयी है

By SANDIP TIWARI | August 20, 2025 11:10 PM

हुगली.उत्तरपाड़ा थानांतर्गत कोन्नगर के मास्टरपाड़ा में पत्नी की हत्या कर थाने में आत्मसमर्पण कर देने की घटना से सनसनी फैल गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोन्नगर नगरपालिका के पूर्व कर्मचारी अशोक चट्टोपाध्याय ने अपनी पत्नी सबिता चट्टोपाध्याय (58) की हत्या कर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या की वजह आर्थिक तंगी और उसकी वजह से होनेवाली कलह को मूल कारण माना जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि अशोक ने पत्नी सबिता का शव घर में छोड़कर उसने दरवाजे पर ताला लगाकर अपनी बड़ी बहन चंदना चट्टोपाध्याय के पास जाकर उन्हें प्रणाम किया और घटना की जानकारी दी. अशोक और सबिता के बीच लंबे समय से आर्थिक तंगी के कारण अशांति चल रही थी. अशोक की बहन चंदना, चचेरे भाई सहृद और भाभी लीना चट्टोपाध्याय ने बताया कि कल भी पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था. लगभग रोजाना दोनों में तू-तू, मै मै होती रहती थी. अशोक फिलहाल बेरोजगार था. बेरोजगारी के कारण उसने कर्ज भी ले रखा था. झगड़े की वजह कर्ज था या कुछ और, यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. बताया गया कि बीती रात भी दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ. आज सुबह घर से निकलने से पहले अशोक अपनी बहन के पास गया. उसकी छोटी बहन त्रिवेणी में रहती हैं. अशोक ने उन्हें फोन कर बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है. छोटी बहन ने यह खबर अपने बड़े भाई को दी और पूरी घटना बतायी. स्थानीय 17 नंबर वार्ड के काउंसिलर विश्वरूप चक्रवर्ती की मौजूदगी में उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने घर का ताला तोड़कर शव बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि सबिता की हत्या गला दबाकर की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है