मानव तस्करी की कोशिश विफल, दो बचाये गये

खड़गपुर रेलवे डिवीजन के आरपीएफ पोस्ट हिजली की टीम ने ऑपरेशन एएएचटी के तहत हिजली रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया और दो नाबालिग लड़कों को सुरक्षित बचा लिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 28, 2025 12:53 AM

खड़गपुर. खड़गपुर रेलवे डिवीजन के आरपीएफ पोस्ट हिजली की टीम ने ऑपरेशन एएएचटी के तहत हिजली रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया और दो नाबालिग लड़कों को सुरक्षित बचा लिया. जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 22605 (पुरुलिया-वेल्लुपुरम एक्सप्रेस) प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची थी. इस दौरान आरपीएफ जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को दो नाबालिग लड़कों के साथ देखा. शंका होने पर पूछताछ की गयी. संदिग्ध की पहचान शेख जियाउल के रूप में हुई, जो पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांसकुड़ा का निवासी है. पूछताछ में उसने बताया कि वह दोनों नाबालिगों को तिरुवन्नामलाई ले जा रहा था, जहां उनसे टाइल्स लगाने का काम करवाने का इरादा था. उसने बच्चों को 500 रुपये दैनिक मजदूरी का लालच देकर बहलाया और एक हजार रुपये एडवांस के तौर पर भी दिये थे. आरपीएफ ने आरोपी और दोनों बच्चों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेल पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

आरपीएफ की इस सतर्क कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि संवेदनशील वर्गों, खासकर बच्चों को मानव तस्करी जैसे अपराधों से बचाने के लिए यह बल पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है