मानव तस्करी का प्रयास विफल दो महिला तस्कर की गयीं अरेस्ट
सियालदह रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बचाया और दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया
सियालदह आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई
संवाददाता, कोलकाता.
सियालदह रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बचाया और दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई आरपीएफ, सियालदह की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत की, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एमके सिंह और डीआरएम सियालदह राजीव सक्सेना कर रहे थे.
आरपीएफ सियालदह पोस्ट के मानव तस्करी निरोधक दस्ते ने नियमित निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 12 पर एक घबराई हुई 16 वर्षीय लड़की को अकेले बैठा पाया. पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि उसे दिल्ली में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला ले जा रही थी. उसने यह भी बताया कि उसके माता-पिता की सहमति से एक रिश्तेदार ने उसे एक अनजान महिला को सौंप दिया था. लड़की से मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अकलीमा खातून मोल्ला (47) नामक एक महिला को पकड़ लिया. पूछताछ में अकलीमा ने बताया कि वह किशोरी को आगे मरियम बीबी (39) को सौंपने वाली थी, ताकि उसे ट्रेन संख्या 12379 से दिल्ली भेजा जा सके. आरपीएफ ने बिना देर किए मरियम बीबी को भी गिरफ्तार कर लिया. मरियम ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह केवल लड़कियों को पहुंचाने का काम करती थी और वह इस लड़की को दिल्ली में नसीर नामक व्यक्ति को सौंपने वाली थी, जो उसे जबरन घरेलू काम में लगाने वाला था. वहीं, अकलीमा ने कबूल किया कि वह लंबे समय से इस घिनौने धंधे में शामिल है और प्रत्येक लड़की के बदले 1500 रुपये कमाती थी. पीड़िता और आरोपियों का चिकित्सीय परीक्षण एनआरएस अस्पताल में करवाया गया. फिलहाल, बचायी गयी नाबालिग लड़की जीआरपी/सियालदह की देखरेख में सुरक्षित है. वहीं, इस बड़ी सफलता पर डीआरएम सियालदह राजीव सक्सेना ने कहा कि आरपीएफ आगे भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्य करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
