शिकायत वापस लेने की धमकी देने का आरोप होमगार्ड पर

पांसकुड़ा में कक्षा सात के एक छात्र कृष्णेंदु दास पर चिप्स चुराने का आरोप लगा कर उससे मारपीट करने व अपमानित करने की घटना गत 18 मई को हुई थी, जिसके बाद बच्चे ने आत्महत्या कर ली थी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 3, 2025 1:40 AM

चिप्स चोरी का इल्जाम लगाकर छात्र के साथ की गयी थी मारपीट

अपमानित छात्र ने कर ली थी आत्महत्या

प्रतिनिधि, हल्दिया

पांसकुड़ा में कक्षा सात के एक छात्र कृष्णेंदु दास पर चिप्स चुराने का आरोप लगा कर उससे मारपीट करने व अपमानित करने की घटना गत 18 मई को हुई थी, जिसके बाद बच्चे ने आत्महत्या कर ली थी. चिप्स चोरी का इल्जाम लगाकर मारपीट करने के आरोपी पुलिस के एक सिविक वॉलंटियर व दुकानदार शुभंकर दीक्षित की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब, मृत किशोर की मां सुमित्रा दास को आरोपी के खिलाफ शिकायत वापस लेने की धमकी देने का आरोप पुलिस के एक होमगार्ड व अन्य कुछ लोगों पर लगा है. इतना ही नहीं, आरोपियों ने ऐसा नहीं करने पर दास को जान से मारने की ही नहीं, बल्कि उसे और उसकी बेटी को आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना जैसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी. दास ने इस घटना को लेकर आरोपी व तमलुक पुलिस लाइन के होमगार्ड पुलक गोस्वामी समेत आठ लोगों के खिलाफ पांसकुड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि छात्र कृष्णेंदु ने अपनी मां को संबोधित एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा था, “मां, मैं कहकर जा रहा हूं कि वह चिप्स मैंने रास्ते से उठाया था. मैंने चोरी नहीं की थी.” दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी वही दृश्य कैद हुआ, जैसा कृष्णेंदु ने अपने नोट में दावा किया था. फुटेज में दिख रहा है कि उसने चिप्स रास्ते से उठाया था. घटना प्रकाश में आने के बाद से ही गोसाइंबेर बाजार इलाके में स्थानीय लोग उस सिविक वॉलंटियर व दुकानदार शुभंकर दीक्षित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, जिसने बच्चे पर चोरी का आरोप लगाया था. बाद में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है