आरी से काट कर की पत्नी व बेटे की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी
पत्नी और बेटे की आरी से काटकर हत्या करने के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. यह भयावह घटना मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बुधवार सुबह हुई. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जघन्य. निर्ममता की सारी हदें पार कर गया एक सिरफिरा इंसान
संवाददाता, कोलकातापत्नी और बेटे की आरी से काटकर हत्या करने के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. यह भयावह घटना मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बुधवार सुबह हुई. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस खुशहाल परिवार का ऐसा अंत क्यों हुआ, इसे लेकर रहस्य अब भी बरकरार है. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है. मृतकों के नाम संजीत हाल्दार, मौसमी हाल्दार और रेयान हाल्दार बताया गया है. संजीत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बेलडांगा थाने के आंदीरन गांव में रहता था. वह पेशे से पंडाल व्यवसायी था. पड़ोसियों का दावा है कि आय कम होने के बावजूद परिवार काफी खुश था. बुधवार सुबह अचानक घर से मौसमी और रेयान का रक्तरंजित शव बरामद किया गया. संजीत का शव उसके बगल में फंदे से लटका मिला. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को बरामद किया. वहीं संजीत के परिवार का दावा है कि इसके पीछे कोई अवैध संबंध का मामला हो सकता है. उनका कहना था कि हो सकता है कि मौसमी का किसी से विवाहेतर संबंध रहा हो. इस बात को लेकर हुए विवाद के चलते संजीत ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी. फिर उसने अपनी जान दे दी. जांचकर्ताओं ने कहा कि मृतक के परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों से बात की जायेगी. इससे पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
