हल्दिया : दीघा में अवैध शराब की खेप जब्त, दो गिरफ्तार
नववर्ष से पहले अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
हल्दिया. नववर्ष से पहले अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह दीघा थाने की पुलिस ने उदयपुर तटीय इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी 31 दिसंबर और एक जनवरी को नववर्ष के अवसर पर अवैध बिक्री के उद्देश्य से शराब जमा कर रखे थे. अभियान में कुल 930 बोतल विभिन्न ब्रांड की बीयर और 324 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरेकृष्ण बेरा (30) और प्रदीप पटनायक (42) के रूप में हुई है. दोनों ओड़िशा के बालेश्वर जिले के निवासी हैं. आरोपियों के खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट की धारा 46ए(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
