राज्यपाल ने दुष्कर्म मामले में राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट : अधिकारी

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 16, 2025 1:52 AM

कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है. राजभवन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में बोस ने मामले में अपने निष्कर्षों और पीड़िता व उसके माता-पिता के साथ अपनी बातचीत का विस्तृत विवरण दिया है. अधिकारी ने बताया, ‘दुर्गापुर मामले में राज्यपाल के निष्कर्षों के संबंध में एक रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी गयी है. रिपोर्ट की एक प्रति गृह मंत्रालय को भी भेजी गयी है.’’ बोस पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर गये थे और पड़ोसी ओडिशा के जलेश्वर की रहनेवाली पीड़िता और उसके माता-पिता से बात की थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी ओडिशा से ताल्लुक रखती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है