बजबज स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी

बुधवार को सियालदह मंडल के बजबज स्टेशन के पास एक मालगाड़ी (तेल टैंकर ट्रेन ) के बेपटरी हो जाने के बाद सियालदह-बजबज सेक्शन में ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 9, 2025 1:40 AM

सियालदह-बजबज सेक्शन में रेल सेवा हुई बाधित

संवाददाता, कोलकाताबुधवार को सियालदह मंडल के बजबज स्टेशन के पास एक मालगाड़ी (तेल टैंकर ट्रेन ) के बेपटरी हो जाने के बाद सियालदह-बजबज सेक्शन में ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. सूत्रों के अनुसार दुर्घटना में तेल टैंकर का छठा डिब्बा पटरी से उतर गया था. परिणामस्वरूप पूरी ट्रेन तुरंत रुक गयी. इसके बाद सिग्नल बंद हो गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद सेक्शन के अप और डाउन लाइनों पर घंटों तक रेल सेवा बाधित रही. कार्यालय समय के दौरान रेल सेवा बाधित होने से दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारी और बचाव दल एक क्रेन के साथ मौके पर पहुंचा. काफी कोशिशों के बाद पटरी से उतरे डिब्बे को फिर से पटरी पर लाया गया.

सुबह 11 बजे बजबज स्टेशन से पहले रेल फाटक संख्या 14 के पास हुई घटना के बाद विभिन्न स्टेशनों पर लोकल ट्रेनें रोक दी गयीं. ऐसे में कई ट्रेनें लगभग एक घंटे देरी से रवाना हुईं. घटना के बाद सेक्शन में अप और डाउन लाइनों की सभी ट्रेनों को अकरा, नुंगी, संतोषपुर के रास्ते गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है