धापा में कचरा फेंकने पर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी ने जतायी आपत्ति

शिवपुर के आड़ुपाड़ा में कचरा फेंकने पर बवाल के बाद गुरुवार को हावड़ा नगर निगम में एक अहम बैठक हुई.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 28, 2025 12:40 AM

समस्या का समाधान निकालने के लिए नगर िनगम में हुई बैठक

संवाददाता, हावड़ा.

शिवपुर के आड़ुपाड़ा में कचरा फेंकने पर बवाल के बाद गुरुवार को हावड़ा नगर निगम में एक अहम बैठक हुई. इसमें स्टेट अरबन डेवलपमेंट अथॉरिटी (सूडा) के अधिकारी पहुंचे थे. बैठक संपन्न होने के बाद निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हावड़ा शहर का सारा कचरा अब नियमित रूप से कोलकाता के धापा मैदान में ही फेंका जायेगा. उन्होंने कहा कि धापा में कचरा फेंकने के फैसले पर कचरा उठाने वाले एजेंसी ने आपत्ति जतायी है. एजेंसी के अनुसार, धापा में कचरा फेंकने से खर्च अधिक होगा. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सूडा ने एजेंसी को मदद देने का भरोसा दिलाया है. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि कचरा उठाने और परिवहन के लिए अधिक डंपर लाये जायेंगे.

इसके लिए कर्मचारियों की भी संख्या बढ़ायी जायेगी. सूडा की तरफ से हावड़ा नगर निगम को कचरा संग्रह करने के लिए 20 मोबाइल कॉम्पैक्टर और 34 ट्रिपर वैन उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा सूडा द्वारा कई सड़कों की शीघ्र मरम्मत करायी जायेगी. एक अप्रैल से निगम के 14 और वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रह का काम शुरू हो जायेगा. अभी यह सुविधा 11 वार्डों में ही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है