चार वर्षीय बेटी को सड़क पर पटका, फिर ब्रिज से फेंका, मौत
चार वर्षीय बेटी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बुद्धदेव घोष उर्फ बुदू है.
पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, कल्याणी.
चार वर्षीय बेटी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बुद्धदेव घोष उर्फ बुदू है. यह घटना नदिया जिले के धुबुलिया इलाके में शुक्रवार रात को हुई. जानकारी के अनुसार, धुबुलिया थाना अंतर्गत मायाकोल निवासी बुद्धदेव घोष शुक्रवार की शाम अपनी चार वर्षीय बेटी को घुमाने के बहाने लेकर गया. आरोप है कि उसने पहले बेटी को सड़क पर पटका और फिर जालंगी ब्रिज से नदी में फेंक दिया. घर लौटने पर आरोपी ने अपनी मां को बताया कि उसने अपनी बेटी को मार डाला है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जालंगी पुल के नीचे से बच्ची का शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल भेजा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुद्धदेव की पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. शुक्रवार को अपनी पत्नी को घर में न देखकर वह क्रोधित हो गया और ऐसी घिनौनी हरकत कर दी. उधर, बुद्धदेव की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. स्थानीय पंचायत के उपप्रधान और क्षेत्र के निवासियों ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
