झूठे मामलों में फंसाने का डर दिखा कर लूटने की आरोपी चार महिलाएं अरेस्ट
झूठे मामलों में फंसा देने का डर दिखाकर गिरफ्तार करवाने की बात कहकर दोनों से मोटी रकम लूटने की घटना में बड़तला थाने की पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
धोखाधड़ी. यौनकर्मियों पर ब्लैकमेल कर दो युवकों से रुपये ऐंठने का आरोप
पुलिस ने सोनागाछी से किया गिरफ्तार
एक युवक से 55 हजार तो दूसरे से 44 हजार रुपये लूटपाट करने का आरोप
संवाददाता, कोलकाताउत्तर कोलकाता के सोनागाछी इलाके में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में झूठे मामलों में फंसा देने का डर दिखाकर गिरफ्तार करवाने की बात कहकर दोनों से मोटी रकम लूटने की घटना में बड़तला थाने की पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. चारों यौन कर्मी बतायी जा रही हैं. इनके नाम ईशा देव, स्वीटी बेगम, सर्बानी धर और मोयना हाल्दार बताये गये हैं. इन पर एक युवक के पास से 55 हजार तो दूसरे युवक के पास से 44 हजार रुपये लूटने का आरोप लगा है. चारों महिला आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी महिलाओं को 14 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. कैसे हुआ खुलासा : थाने में पीड़ितों ने शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में दोनों युवकों में से एक ने बताया कि वह पुणे का व्यापारी है. गत बुधवार को सोनागाछी इलाके के निकट रास्ते से वह गुजर रहा था. इसी दौरान बातचीत कर दो महिलाएं उसे सोनागाछी इलाके में ले गयीं. वहां दो आरोपी महिलाएं ईशा देव और स्वीटी बेगम ने कथित तौर पर उसे गिरफ्तार करवा देने का डर दिखाया. इतना ही नहीं, उन्होंने उसे यह कहकर ब्लैकमेल भी किया कि उनके घर पर फोन कर बता देंगे? आरोप है कि गिरफ्तार की गयीं दोनों महिलाओं ने पहले उसे नकद रुपये भुगतान करने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उसका मोबाइल फोन छीनकर उनकी मर्जी के बिना महिलाओं ने अपने अकाउंट में कुल 55 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिये. पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि इस घटना से वह काफी डर गया.अन्य युवक से भी छीन लिये गये 44 हजार रुपये
पीड़ित दूसरे युवक ने एक लिखित शिकायत में बड़तला थाने की पुलिस को बताया कि एक अन्य घटना में उस व्यक्ति से कथित तौर पर दो महिलाओं ने लगभग 44 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद शिकायत पर गिरफ्तार महिला आरोपी सर्बानी धर और मोयना धर के खिलाफ बड़तला थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गयी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना शुरू कर दोनों मामलों में कुल चार महिला यौन कर्मियों को गिरफ्तार किया. आरोपी महिलाओं को पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद थाने की महिला जांच अधिकारी चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या यह घटना केवल डरा-धमका कर की गयी या इसके पीछे कोई और गिरोह काम कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
