एक ही परिवार के चार सदस्य झुलसे, अस्पताल में भर्ती

मिठाई व्यवसायी परिवार के चार लोग आग में झुलस गये

By SANDIP TIWARI | April 10, 2025 12:43 AM

हुगली. एक ही परिवार के चार सदस्य अपने ही घर में झुलसे गये. आग कैसे लगी, इसे लेकर रहस्य बना हुआ है. मिठाई व्यवसायी परिवार के चार लोग आग में झुलस गये. सभी को गंभीर हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. यह घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे भद्रेश्वर थाना अंतर्गत खलिसानी के मनसातला इलाके में मान्ना परिवार के घर में हुई. झुलसे हुए लोगों में व्यवसायी रमेश मान्ना (53), उनकी पत्नी सुस्मिता मान्ना (48), बड़ी बेटी पृथा मान्ना (24) और छोटी बेटी पर्णा मान्ना (22) शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना मिलते ही परिवार के चारों सदस्यों को बचाकर चंदननगर महकमा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर चारों को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती और डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल अस्पताल पहुंचे. मेयर ने बताया कि पेशे से मिठाई व्यवसायी रमेश मान्ना की ‘मान्ना स्वीट्स’ नामक दुकान बहुत पुरानी और प्रसिद्ध है. चंदननगर शहर में उनके चार दुकानें हैं. मेयर ने बताया कि उनका घर भी व्यवसायी रमेश मान्ना के घर के पास ही है. बुधवार दोपहर बाद अचानक तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब उनके घर पहुँचे, तो देखा कि परिवार के चारों सदस्य आग की लपटों में हैं. यह घटना अचानक कैसे घटी, अभी तक किसी को समझ में नहीं आया है. एक पड़ोसी ने बताया कि वह आवाज सुनकर दौड़ते हुए उस घर में पहुँचे और फिर एम्बुलेंस बुलाकर चारों को अस्पताल पहुंचाया गया.फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है