एनकेडीए के चेयरमैन नियुक्त हुए पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी
कोलकाता के पूर्व मेयर व पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता के पूर्व मेयर व पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को न्यूटाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. सात साल बाद वह प्रशासन में वापस लौटे हैं. शोभन को इस नियुक्ति की आधिकारिक जानकारी शुक्रवार को दी गयी. इससे पहले यह पद राज्य के पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलापन बनर्जी के पास था. नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद शोभन चटर्जी ने कहा : अब मेरा पहला कर्तव्य मुख्यमंत्री के भरोसे और विश्वास की गरिमा की रक्षा करना है. न्यूटाउन का विकास तेज गति से हो रहा है. मेरा लक्ष्य हर जगह उसी के अनुरूप विकास का बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना है. मुख्यमंत्री ने मुझे जिम्मेदारी दी है. मैं न्यूटाउन के विकास को सही दिशा में आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करूंगा. हाल ही में शोभन चटर्जी ने दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
