जेयू छात्रा की मौत के मामले में खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) की छात्रा अनामिका मंडल (22) की अस्वाभाविक मौत मामले में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है. गत गुरुवार रात विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 के सामने स्थित तालाब से तृतीय वर्ष की छात्रा का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया है.

By BIJAY KUMAR | September 13, 2025 10:22 PM

कोलकाता.

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) की छात्रा अनामिका मंडल (22) की अस्वाभाविक मौत मामले में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है. गत गुरुवार रात विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 के सामने स्थित तालाब से तृतीय वर्ष की छात्रा का शव बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना बताया गया है. हालांकि, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि छात्रा तालाब तक कैसे पहुंची. सीसीटीवी फुटेज में अनामिका को यूनियन रूम के पास की संकरी गली में जाते हुए देखा गया है. अब यह जांच हो रही है कि वह उस गली में अकेली गयी थी या किसी के साथ. साथ ही उसके बाद वहां और कौन गया, इस पर भी नजर रखी जा रही है. गली के अंत में विश्वविद्यालय का वॉशरूम है, जिसके सामने तालाब का किनारा पड़ता है. यही वह जगह है जहां से छात्रा के पानी में गिरने की आशंका जतायी जा रही है. फुटेज में वॉशरूम की सीढ़ियां भी कैद हैं. यहां लेडीज और जेंट्स, दो वॉशरूम बने हैं. दोनों के सामने लोहे की बैरिकेड हैं, लेकिन सीढ़ियों के एक हिस्से पर बैरिकेड नहीं है. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए जादवपुर विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों से पूछताछ की है. पुलिस ने विद्यार्थियों से यह जानने की कोशिश की कि घटना वाली रात कब और क्या हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है