नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पिता अरेस्ट
दक्षिण 24 परगना जिले के उस्ती थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी से बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सोनारपुर. दक्षिण 24 परगना जिले के उस्ती थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी से बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला देउला के नाजरा गांव का है. करीब 15 दिन पहले पीड़िता की मां ने अपनी बेटी को घर में अकेले रोते हुए देखा. पूछताछ करने पर लड़की ने खुलासा किया कि उसका पिता कई बार उसके साथ शारीरिक शोषण कर चुका है. इसके बाद पीड़िता की मां ने उस्ती थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
