सीएसपी की आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने के कारोबार का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार
फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मुस्तफा अब्दुल वहीद (35) व मोहम्मद आजम (41) हैं.
कोलकाता. मालदा जिले के चांचल थाना इलाके में सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) की आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मुस्तफा अब्दुल वहीद (35) व मोहम्मद आजम (41) हैं. दोनों को मंगलवार को चांचल अदालत में पेश कर पांच दिनों के रिमांड पर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, मुंबई, राजस्थान और तमिलनाडु के पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर चांचल और हरिश्चंद्रपुर में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. मोटी रकम लेकर यह काम कराया जा रहा था. एक शख्स की शिकायत के आधार पर चांचल थाना पुलिस ने बीती रात अभियान चला कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहीद के पास से एक लैपटॉप, स्कैनर, कंप्यूटर कीबोर्ड, प्रिंटर और आधार कार्ड बनाने की रसीद जब्त की. वहीद से पूछताछ के बाद पुलिस ने हरिश्चंद्रपुर के उत्तर रामपुर निवासी मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया.
इधर, गिरफ्तार किये गये वहीद के पिता जमील अख्तर ने दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है. उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आजम के लोग हफ्ते में दो-तीन दिन उनके बेटे के सीएसपी पर आते थे. वे आधार कार्ड बनाने और उसमें सुधार समेत कई काम करते थे. अगर उनसे 300 रुपये भी लिये जाते, तो वे बेटे को 25 रुपया देते थे. वे इस काम में शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
