बंगाल चुनाव 2026 से पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी, डॉक्टर और एसबीआई के पूर्व जीएम

बंगाल चुनाव 2026 में बदलाव की उम्मीद में 3 लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए हैं. इनमें से एक व्यक्ति एजुकेशन डिपार्टमेंट के सीनियर स्पेशल सेक्रेटरी थे. दूसरे व्यक्ति पेशे से डॉक्टर हैं और एक अन्य स्टेट बैंक के पूर्व जेनरल मैनेजर हैं. सभी ने कोलकाता में शमिक भट्टाचार्य की उपस्थिति में पार्टी का झंडा थामा. इन्होंने कहा कि बंगाल में लोग बदलाव चाहते हैं. इसलिए वे भाजपा में शामिल हुए हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले तीन महत्वपूर्ण लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए हैं. इनके नाम आलोकेश प्रसाद रे, डॉ तपन कुमार रे और जयप्रकाश मिश्र हैं. सभी 3 लोगों को बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने पार्टी की सदस्यता दिलायी.

आलोकेश प्रसाद रे, डॉ तपन कुमार रे और जयप्रकाश मिश्र ने थामा भाजपा का झंडा

आलोकेश प्रसाद रे एजुकेशन डिपार्टमेंट के पूर्व सीनियर स्पेशल सेक्रेटरी हैं. डॉ तपन जाने माने डॉक्टर हैं. जयप्रकाश मिश्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व जेनरल मैनेजर हैं. वह जाने-माने शिक्षाविद भी हैं. उनके पिता घनश्याम मिश्र उत्तर बंगाल में ट्रेड यूनियन के बड़े नेता थे. इन सभी ने आज कोलकाता में भाजपा का झंडा थामा.

शमिक भट्टाचार्य ने दिलायी बीजेपी की सदस्यता

राज्यसभा सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में इन लोगों को पार्टी में शामिल करवाया. भाजपा में शामिल होने वाले इन लोगों ने कहा कि बंगाल आज जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, लोग उससे मुक्ति चाहते हैं. बंगाल की जनता प्रदेश में अब बदलाव चाहती है. इसलिए वे भाजपा में शामिल हुए हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल में समग्र परिवर्तन की उम्मीद में भाजपा का झंडा थाम रहे लोग – शमिक भट्टाचार्य

इस मौके पर शमिक भट्टाचार्य ने समाज के अलग-अलग सेक्टर से आये खास लोगों का बीजेपी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समाज के अलग-अलग सेक्शन के लोग प्रदेश में समग्र परिवर्तन, सुशासन और विकास की उम्मीद में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

बंगाल चुनाव 2026 में परिवर्तन होकर रहेगा, उत्तर बंगाल में बोले शमिक भट्टाचार्य

शमिक भट्टाचार्य ने आइ-पैक के निदेशक प्रतीक को बताया बाहरी

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शमिक ने दायर की जनहित याचिका

बंगाल चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की 35 सदस्यीय समिति की घोषणा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >