खड़गपुर : किन्नरों ने 22 हजार रुपये की मांग कर मचाया उत्पात
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी के भाउदी गांव में किन्नरों ने 22 हजार रुपये की मांग कर उत्पात मचाया. जिससे इलाके के ग्रामीण नाराज हो गये.
बेटा जन्म लेने पर की थी पैसे की मांग
प्रतिनिधि, खड़गपुरपश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी के भाउदी गांव में किन्नरों ने 22 हजार रुपये की मांग कर उत्पात मचाया. जिससे इलाके के ग्रामीण नाराज हो गये. जिससे इलाके की परिस्थिति तनावपूर्ण हो गयी. समय पर पुलिस ने पहुंचकर परिस्थिति को सामान्य किया. गौरतलब है कि इलाके के एक व्यक्ति के घर में एक पुत्र संतान ने जन्म लिया था. जिसकी जानकारी किन्नरों को हुई. वे अपने दल के साथ उस मकान में पहुंचे और नवजात बच्चे के अभिभावकों से 22 हजार रुपये देने की डिमांड करने लगे. बच्चे के अभिभावकों ने इतने रुपये देने से इनकार कर दिया. इसपर किन्नर उत्पात मचाते हुए अजीबोगरीब हरकतें करने लगे. इस बारें में जब ग्रामीणों को जानकारी मिली तो वे किन्नरों का विरोध करने लगे. जिससे इलाके की परिस्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
