एसी लोकल ट्रेन को लेकर यात्रियों में दिखा भारी उत्साह
पूर्वी भारत की पहली एसी लोकल में जमकर खिंचवाई फोटो, ली सेल्फी
पूर्वी भारत की पहली एसी लोकल में जमकर खिंचवाई फोटो, ली सेल्फी यात्रियों के स्वागत में स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बिछाया गया रेड कारपेट कोलकाता. पूर्वी भारत की पहली एसी लोकल ट्रेन ने सियालदह स्टेशन से अपनी ऐतिहासिक शुरुआत की, जिसे लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उद्घाटन यात्रा के दिन ही ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी रही. यात्रियों ने ट्रेन के भीतर और बाहर जमकर फोटो खिंचवाई और सेल्फी ली. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर विशेष स्वागत की व्यवस्था की गयी थी, जहां रेड कारपेट बिछा कर मेहमानों और यात्रियों का स्वागत किया गया. हावड़ा के लिलुआ से आये यात्री अंकुर राय ने बताया : मुंबई में एसी लोकल चलती थी, लेकिन अब कोलकाता का भी सपना पूरा हो गया. मैं इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने के लिए खास सियालदह आया हूं. यह टिकट मेरे लिए यादगार रहेगा कि मैंने पहली एसी लोकल में यात्रा की थी. कोलकाता के विभिन्न हिस्सों से आये यात्रियों ने इस अनोखे सफर का आनंद उठाया.दोपहर ठीक 12 बजे केंद्रीय राज्य शिक्षा व उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के मंत्री सुकांत मजूमदार और केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने सियालदह-राणाघाट एसी ईएमयू लोकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उद्घाटन ट्रेन को फूलों से सजाया गया था और माहौल में उत्सव जैसा उत्साह था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
