एसआइआर के डर से बुजुर्ग ने की आत्महत्या!
परिजनों का दावा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर उत्पन्न डर और नाम की गड़बड़ी के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.
मतदाता सूची में नाम की गड़बड़ी से परेशान था कोलकाता. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के डांगरगाछा इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का दावा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर उत्पन्न डर और नाम की गड़बड़ी के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान उस्मान मंडल के रूप में हुई है. परिवार के अनुसार, सोमवार देर रात उस्मान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो वे अंदर गये, जहां उस्मान का शव फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनके वोटर कार्ड पर उपनाम ‘मंडल’ दर्ज है, जबकि मतदाता सूची में उनका नाम ‘मोल्ला’ लिखा है. इस असंगति को लेकर वह लगातार परेशान थे और कई लोगों से समाधान पूछ रहे थे. हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि यह त्रुटि आसानी से ठीक हो जायेगी, लेकिन वह इस बात से संतुष्ट नहीं हो पाये. घटना की सूचना पाकर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं, भाजपा नेताओं ने कहा कि बुजुर्ग की मौत के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुमारगंज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
