अस्पताल से लापता बुजुर्ग का शव तीन दिन बाद खाल से बरामद

शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

By GANESH MAHTO | November 17, 2025 12:42 AM

डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज के पास मिला शव सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल डायमंड हार्बर. दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से तीन दिन पहले लापता हुए 73 वर्षीय बुजुर्ग का शव शनिवार देर रात अस्पताल के समीप स्थित एक खाल से मिला. शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान मगराहाट निवासी अरजेद अली फकीर के रूप में हुई है. परिवार व पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरजेद अली को पहले मगराहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने पर छह नवंबर को उन्हें डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. बेटे ताहिर अली ने उन्हें यहां भर्ती कराया था. बताया गया है कि बुजुर्ग की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, 11 नवंबर को अरजेद अली अचानक वार्ड से गायब हो गये. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस की तलाश के बावजूद तीन दिनों तक उनका कोई पता नहीं चला. शनिवार रात स्थानीय लोगों ने अस्पताल के पास एक खाल में तैरता हुआ शव देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. पहचान की प्रक्रिया पूरी होने पर पुष्टि हुई कि शव अरजेद अली का ही है. प्राथमिक जांच में आशंका जतायी गयी है कि बुजुर्ग शौच के लिए बाहर निकले होंगे और किसी कारणवश खाल में गिर गये. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उधर, घटना के बाद अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर स्थानीय लोगों ने गंभीर सवाल खड़े किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है