नशे में धुत्त चालक ने स्कूल के गेट में सटा दी कार, बाल-बाल बचे छात्र व अभिभावक

सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन शिक्षकों और अभिभावकों ने इसे बड़ा हादसा टलना बताया.

By GANESH MAHTO | November 11, 2025 1:27 AM

हुगली के चुंचुड़ा इलाके की घटना, पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार

हुगली. चुंचुड़ा के चौक बाजार स्थित सरकारी ब्रांच स्कूल के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब नशे में धुत्त एक चालक ने तेज रफ्तार कार स्कूल गेट तक पहुंचा दी. सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन शिक्षकों और अभिभावकों ने इसे बड़ा हादसा टलना बताया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल चल रहा था और गेट के सामने लोग मौजूद थे, तभी अचानक सफेद कार तेज रफ्तार में आकर गेट के ठीक सामने जा घुसी. समय रहते लोग हट गये, जिससे दुर्घटना टल गयी. शिक्षकों ने बताया कि यदि यह घटना स्कूल खुलने या छुट्टी के समय होती, तो कई बच्चों और अभिभावकों की जान खतरे में पड़ सकती थी. स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

चुंचुड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में लिया और वाहन जब्त कर लिया. पुलिस के अनुसार, कार के अंदर से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. चालक की पहचान बैंडेल के कैलाश नगर निवासी के रूप में हुई है. वह नशे में इतना धुत्त था कि ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है