नौ करोड़ की लागत से सुधरेगी हावड़ा की निकासी व्यवस्था
जलजमाव की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए हावड़ा नगर निगम ने नौ करोड़ की लागत से एक मेगा परियोजना शुरू करने का फैसला लिया है.
निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी जानकारी
संवाददाता, हावड़ा
जलजमाव की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए हावड़ा नगर निगम ने नौ करोड़ की लागत से एक मेगा परियोजना शुरू करने का फैसला लिया है. यह जानकारी मंगलवार को निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत मई तक कई पंप हाउस, नये नाले और सीवर का निर्माण किया जायेगा. इससे उत्तर हावड़ा, शिवपुर और मध्य हावड़ा के कई वार्डों में जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी.
डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि बेलगछिया में दो नये पंप हाउस और एक नये नाले का निर्माण किया जायेगा. वार्ड 44 में बेलेपोल के पास दो पंप हाउस बनाये जायेंगे. एक पंप हाउस कोना एक्सप्रेस वे पर और दूसरा बेलेपोल मोड़ पर बनेगा. वार्ड 43 में भी तीन नये पंप हाउस बनाने की योजना है. इच्छापुर पानी टंकी से बेलेपोल तक एक नये नाले का निर्माण किया जायेगा. साथ ही उत्तर हावड़ा के वार्ड नंबर छह के बामनगाछी इलाके में भी एक नया नाला बनेगा. टिकियापाड़ा में ईस्ट-वेस्ट बाईपास रोड पर एक नया पंपिंग स्टेशन तैयार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी काम जल्द ही शुरू हो जायेंगे और इस वर्ष लोगों को जल-जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
