पार्थ में आग लगाने की ताकत है क्या : अर्जुन

जगदल के मजदूर भवन में बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशान साधा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 16, 2025 1:20 AM

बैरकपुर. जगदल के मजदूर भवन में बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशान साधा. उन्होंने बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह (पार्थ भौमिक) आये दिन एसआइआर प्रक्रिया लागू कर एक भी मतदाता का नाम हटाये जाने पर बंगाल में आग लग जायेगी, बार-बार ऐसी चेतावनी दे रहे हैं और तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती भी धमकी दे रहे हैं. बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि क्या पार्थ भौमिक में आग लगाने की ताकत है? श्री सिंह ने दावा किया कि पार्थ भौमिक ने 2019 में छह महीने तक अपना फोन बंद रखा था और खुद को नजरबंद कर लिये थे. बुधवार को जगदल के मजदूर भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया कि हाउसिंग इस्टेट के निवासी वोट देने जायेंगे और ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से 40,000 वोटों से हार जायेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके के लोग ममता बनर्जी और उनके परिवार के लोगों से तंग आ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है