तृणमूल ने किया खंडन हमले से लेना-देना नहीं

जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में भाजपा नेताओं पर हमले की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर लगाये जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर बंगाल विकास विभाग के प्रभारी मंत्री उदयन गुहा ने कहा, ‘आज जो कुछ भी हुआ, वह भाजपा का अपना काम है.’ श्री गुहा ने कहा, ‘सबसे पहले, हम किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते. लेकिन आज जो कुछ भी हुआ, वह भाजपा की ही करतूत है. ऐसे समय में जब लोग परेशान हैं,

By BIJAY KUMAR | October 6, 2025 11:20 PM

कोलकाता.

जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में भाजपा नेताओं पर हमले की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर लगाये जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर बंगाल विकास विभाग के प्रभारी मंत्री उदयन गुहा ने कहा, ‘आज जो कुछ भी हुआ, वह भाजपा का अपना काम है.’ श्री गुहा ने कहा, ‘सबसे पहले, हम किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते. लेकिन आज जो कुछ भी हुआ, वह भाजपा की ही करतूत है. ऐसे समय में जब लोग परेशान हैं, भाजपा नेता बिना किसी राहत सामग्री के सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए 10 से ज़्यादा गाड़ियों का काफ़िला लेकर पहुंच गये, जिससे स्थानीय लोग भड़क गये. यह भाजपा की कुनीतियों का नतीजा है. पहले लोगों को वंचित करते हों और फिर दिखावे के लिए आते हों.’इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा, ‘आज जो कुछ हुआ, वह पूरी तरह से भाजपा की अपनी करनी का नतीजा है. जब आम लोग बुरी तरह पीड़ित हैं, भाजपा नेता बिना किसी राहत सामग्री के सिर्फ़ फ़ोटो खिंचवाने के लिए 10 से ज़्यादा कारों के काफ़िले के साथ वहां गये. स्वाभाविक रूप से स्थानीय लोग भड़क गये. यह घटना भाजपा के ग़लत कामों और लोगों की ज़रुरतों की उपेक्षा के लंबे इतिहास का सीधा नतीजा है.’ श्री घोष ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ता शुरू से ही जमीनी स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के योद्धाओं की तरह सोशल मीडिया पर केवल पोस्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि वास्तव में प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है