घोजाडांगा सीमांत इलाके में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

बताया जाता है कि रोजाना इस सीमांत इलाके से देश से विभिन्न राज्यों से आकर 300 से 400 ट्रक बांग्लादेश जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 1:41 AM

बशीरहाट. भारत-बांग्लादेश के सीमांत बशीरहाट के घोजाडांगा सीमा इलाके में पार्किंग को लेकर निजी मालिकों के साथ मतभेद होने पर मंगलवार को कॉमर्शियल वाहनों के मालिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बशीरहाट में घोजाडांगा सीमा व्यापार को बंद कर विरोध जताया. इससे सीमा से व्यापार ठप है. माल से लदे सैकड़ों ट्रक खड़े हो गये हैं. बताया जाता है कि रोजाना इस सीमांत इलाके से देश से विभिन्न राज्यों से आकर 300 से 400 ट्रक बांग्लादेश जाते हैं. यहां कोई सरकारी पार्किंग नहीं है, जिस कारण से 84 प्राइवेट पार्किंग है. किसी ने जमीन लीज पर लेकर पार्किंग चालू किया है, तो कोई अपना निजी जमीन पर पार्किंग चालू किया है. व्यवसायियों का आरोप है कि यहां पार्किंग शुल्क मनमाना लिया जाता है, जहां मालदा के महादीपुर सीमांत इलाके में 24 घंटे पार्किंग चार्ज 800 रुपये है और फिर उसके बाद प्रति घंटे 200 रुपये है. वहीं घोजाडांगा में प्रति घंटे 400 रुपये लिये जाते है, जिससे व्यवसायियों में नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है