हुगली में उद्योग संगठन का कार्यक्रम रोजगार सृजन पर की गयी चर्चा
जिले के विभिन्न छोटे-बड़े उद्योगपतियों द्वारा गठित हुगली एसोसिएशन ऑफ कॉमर्स के सदस्य रोजगार सृजन के क्षेत्र में दिशा दिखा रहे हैं.
उद्यमियों की बढ़ती भागीदारी
प्रतिनिधि, हुगली.
जिले के विभिन्न छोटे-बड़े उद्योगपतियों द्वारा गठित हुगली एसोसिएशन ऑफ कॉमर्स के सदस्य रोजगार सृजन के क्षेत्र में दिशा दिखा रहे हैं. संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुई. चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार, जिले के अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व विभाग) तमिल अभिया एस, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी सुमनलाल गंगोपाध्याय मौके पर उपस्थित थे.
सरकारी सहयोग और संगठन की योजना : संगठन के अध्यक्ष शेख नासिरुद्दीन, सचिव इंद्रजीत दत्त, सदस्य अभिजीत विश्वास, कृष्णचंद्र मंडल समेत संगठन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. शेख नासिरुद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम में उद्योग के विकास को लेकर चर्चा हुई. कार्यक्रम में कुल 125 उद्यमी मौजूद रहे. यह संगठन पिछले आठ वर्षों से कार्यरत है. यदि कोई समस्या आती है, तो वे जिला प्रशासन, विशेष रूप से जिलाधिकारी के पास जाते हैं और वहां से उन्हें मदद भी मिलती है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, उनके सदस्यों की संख्या बढ़ रही है. आने वाले दिनों में वे यह चाहेंगे कि व्यापार से जुड़ी जिन-जिन सरकारी सुविधाओं की जरूरत होती है, वे उन्हें ठीक ढंग से मिलें और सरकार की नजर में उनका संगठन बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
