सिलीगुड़ी व दार्जिलिंग का विकास ही होगी पहली प्राथमिकता : हर्ष वर्धन

इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का आभार जताया.

By SANDIP TIWARI | August 13, 2025 10:28 PM

कोलकाता. राष्ट्रपति द्वारा मनोनित राज्यसभा सांसद हर्ष वर्धन श्रृंगला ने अपने गृहनगर सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग का दौरा किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि राज्यसभा में उनका नामांकन न केवल उनके लिए बल्कि दार्जिलिंग और गोरखा क्षेत्र के लोगों के लिए भी गर्व का क्षण है. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह राज्य के उत्तरी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचा और युवा सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देंगे. गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद के रूप में श्री श्रृंगला की प्राथमिकता इस क्षेत्र की प्रमुख चुनौतियों का समाधान निकालना है, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार, आर्थिक चुनौतियों का हल, खेलों को प्रोत्साहन और स्थायी बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है. उन्होंने कहा कि वह पर्यावरणीय चिंताओं जैसे कि वनों की कटाई, मिट्टी का कटाव और जल प्रदूषण की समस्या को दूर करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो इस क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं. गौरतलब है कि हर्ष वर्धन श्रृंगला के गृहनगर में आगमन पर एक विशेष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

, जिसमें उन्हें उनके जीवन की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही उनका अपनी स्थानीय सांस्कृतिक विरासत के साथ गहरे जुड़ाव की सराहना भी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है