तमन्ना के परिजनों ने जिला प्रशासन भवन के सामने किया प्रदर्शन

माकपा समर्थक परिवार की बेटी तमन्ना की दुखद घटना ने बंगाल की राजनीति में भूचाल ला दिया.

By GANESH MAHTO | July 24, 2025 1:40 AM

कल्याणी. नदिया जिला के कालीगंज उपचुनाव के नतीजे आते ही राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने भारी अंतर से जीत हासिल कर ली है. जैसे ही दोपहर हुई, बमों की गड़गड़ाहट से इलाका दहल उठा. बम विस्फोट में चौथी कक्षा की एक बच्ची तमन्ना खातुन की जान चली गयी थी. माकपा समर्थक परिवार की बेटी तमन्ना की दुखद घटना ने बंगाल की राजनीति में भूचाल ला दिया. परिवार ने कालीगंज थाने में कुल 24 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. 14 लोग अब भी लापता हैं. इस बार मृतक तमन्ना की मां सबीना यास्मीन और पिता हुसैन शेख़ कृष्णा नगर ज़िला प्रशासन भवन के सामने धरने पर बैठ गये और बाकी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की. बुधवार को वामपंथी कार्यकर्ता फिर सड़कों पर उतरे. संगठन के कार्यकर्ताओं ने कृष्णानगर सदर अस्पताल चौराहे से नदिया ज़िला प्रशासन भवन तक मार्च निकाला .सबीना-हुसैन उनके साथ थे. जुलूस के बाद, सीपीएम नेता एसएम सादी ने नदिया जिला प्रशासनिक कार्यालय को एक ज्ञापन भी सौंपा. तमन्ना के माता-पिता भी उनके साथ थे. पुलिस और जिला प्रशासन उन्हें हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे. उन्होंने नदिया जिला के जिलाधिकारी से भी कुछ देर बात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है