वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल के सभी सदस्यों से इस्तीफे की मांग
वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल के प्रेसिडेंट और तृणमूल कांग्रेस के विधायक डॉ सुदीप्त राय के घर कई बार सीबीआइ के छापे पड़ चुके हैं.
कोलकाता. वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल के प्रेसिडेंट और तृणमूल कांग्रेस के विधायक डॉ सुदीप्त राय के घर कई बार सीबीआइ के छापे पड़ चुके हैं. डॉक्टरों का कहना है कि काउंसिल के अध्यक्ष के घर छापेमारी चिकित्सक समाज के लिए शर्म की बात है. ऐसे में ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी निंदा की गयी है. प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है. इसके अध्यक्ष के घर पर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा बार-बार छापेमारी मारना न केवल चिकित्सा समुदाय के लिए शर्म की बात है, बल्कि काउंसिल के सदस्यों के लिए भी. इसके साथ ही वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसिल का सम्मान देश भर में धूमिल हो रहा है. ऐसे में काउंसिल के अध्यक्ष और इसके सदस्यों को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उक्त चिकित्सक संगठन के संयुक्त संयोजक डॉ हीरालाल कोनार और डॉ पुण्यब्रत गुण की ओर से उक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
