दासनगर में पीलिया से पीड़ित किशोरी की मौत

दासनगर थाना अंतर्गत सियालडांगा इलाके में पीलिया से पीड़ित एक किशोरी की मौत होने की खबर है. मृतका का नाम सूचना सामंत (14) है

By SUBODH KUMAR SINGH | March 18, 2025 12:41 AM

हावड़ा. दासनगर थाना अंतर्गत सियालडांगा इलाके में पीलिया से पीड़ित एक किशोरी की मौत होने की खबर है. मृतका का नाम सूचना सामंत (14) है. यह इलाका हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 49 के अधीन है. मिली जानकारी के अनुसार, उसे गत चार मार्च को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और रविवार रात को उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 49 के कई इलाकों में दूषित पानी पीकर कई लोग बीमार हुए हैं. कुछ का इलाज घर में हो रहा है, जबकि 10 से अधिक लोगों को सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दूषित पानी पीने से ही सूचना सामंत की तबीयत बिगड़ी थी. वहीं, इस घटना के बाद निगम की ओर से इलाके में मेडिकल टीम भेजा गया है. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि घटना दुखद है. इस इलाके में केएमडीए और निगम संयुक्त रूप से मिलकर पेयजल आपूर्ति कराती है. पेयजल के दूषित होने की खबर मिलते ही निगम के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था. पानी का नमूना संग्रह कर उसे जांच के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है