नदिया में मूक-बधिर बच्ची की मौत, तालाब में मिला शव
घर के बगल वाले तालाब में एक मूक-बधिर बच्ची का शव मिला्. इस घटना को लेकर नदिया जिला के करीमपुर में काफी हंगामा मचा हुआ है.
कल्याणी. घर के बगल वाले तालाब में एक मूक-बधिर बच्ची का शव मिला्. इस घटना को लेकर नदिया जिला के करीमपुर में काफी हंगामा मचा हुआ है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि सात साल की बच्ची अपनी मां के साथ नदिया जिले के करीमपुर स्थित एक घर में रहती थी. बच्चे के पिता पेशे से प्रवासी मजदूर हैं. वह दूसरे राज्य में रहते थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बच्ची मूक-बधिर थी. इसलिए वह घर पर ही रहती थी. वह अपना सारा समय अपनी मां के साथ बिताती थी. बुधवार सुबह पड़ोसियों ने घर के पीछे तालाब में बच्ची को पड़ा देखा. वे तुरंत उसके पास पहुंचे. पास पहुंचते ही उन्हें पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने जाकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन नाबालिग की मौत कैसे हुई? यह पूरी तरह से रहस्य बना हुआ है. पड़ोसियों का दावा है कि डूबने से मरने पर शरीर में जो बदलाव दिखाई देते हैं, वे इस मामले में नहीं हुए. स्थानीय लोगों का दावा है कि इस मौत के पीछे कोई साजिश हो सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की मां को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि असल में क्या हुआ था.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
