दो दिन बाद चार वर्षीय बच्चे का शव हुआ बरामद

खेलते-खेलते अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाले के पानी में गिर गया.

By GANESH MAHTO | November 12, 2025 12:40 AM

हुगली. खेलने के दौरान पैर फिसलकर नाले में गिरे बच्चे का दो दिन बाद मंगलवार को शव बरामद हुआ. इस घटना को लेकर इलाके में शोक है. मृत बच्चे का नाम ऋषि जयसवारा (4) है. उत्तरपाड़ा नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के नाले के किनारे कुछ झोपड़ियां हैं. वहीं पेशे से इलेक्ट्रिशियन रवि जयसवारा का परिवार रहता है. उनका चार साल का बेटा रविवार की शाम कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाले के पानी में गिर गया. उस समय पानी में तेज बहाव था, जिससे बच्चा बहकर 20 नंबर वार्ड के माखला की दिशा में चला गया. काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला. आज सुबह करीब 10 बजे कुछ दूर जलकुंभी के बीच उसका शव दिखायी पड़ा. उत्तरपाड़ा थाना पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. नाले के किनारे बनी झोपड़ियों के बच्चों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है