बागुईहाटी : हाबरा के व्यवसायी की संदिग्ध हालात में हुई मौत
बागुईहाटी के रघुनाथपुर इलाके में बुधवार को हाबरा निवासी एक व्यवसायी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. उसका शव एक तालाब से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, मृत व्यवसायी का नाम विश्वजीत साहा था.
कोलकाता
. बागुईहाटी के रघुनाथपुर इलाके में बुधवार को हाबरा निवासी एक व्यवसायी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. उसका शव एक तालाब से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, मृत व्यवसायी का नाम विश्वजीत साहा था. वह पेशे से फल विक्रेता था. रघुनाथपुर इलाके में उसकी फल की दुकान है. वह सोमवार को दुकान पर गया था. मंगलवार को वह दुकान पर भी नहीं गया था और ना ही घर लौटा था. दुकान पर सिर्फ उसके कर्मचारी ही थे. इसके बाद चिंतित परिवार के लोगों ने कई जगहों पर तलाशी की लेकिन कहीं पता नहीं चला. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान से लगभग सात सौ मीटर दूर एक तालाब में विश्वजीत का शव देखा. पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के पैर की उंगलियों पर गहरे घाव थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई. उसकी हत्या की गयी या वह खुद तालाब में गिर गया है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
