धोखाधड़ी का आरोपी सीरियल स्टार्टअप फाउंडर कोलकाता पुलिस की हिरासत में

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नाटकीय घटनाक्रम में सीरियल स्टार्टअप फाउंडर अंकित माहेश्वरी को कोलकाता पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, माहेश्वरी को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से उतरते ही पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें कोलकाता ले आया गया है. उनपर धोखाधड़ी और डाटा चोरी का आरोप लगा है.

By BIJAY KUMAR | October 4, 2025 10:28 PM

कोलकाता.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नाटकीय घटनाक्रम में सीरियल स्टार्टअप फाउंडर अंकित माहेश्वरी को कोलकाता पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, माहेश्वरी को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से उतरते ही पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें कोलकाता ले आया गया है. उनपर धोखाधड़ी और डाटा चोरी का आरोप लगा है. इस बाबत कालीघाट थाने में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज है. सूत्रों के अनुसार इस साल मई में माहेश्वरी के अलावा शिशिर सिंह और कुछ अन्य के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, निवेशकों के फंड का दुरुपयोग और डेटा चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी है.

इसके बाद माहेश्वरी और सिंह ने अग्रिम जमानत के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया था, लेकिन एक सितंबर को जस्टिस जय सेनगुप्ता ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया. अदालत ने यह निर्णय इसलिए लिया, क्योंकि जमानत का आधार बनने वाली सबूतों में संभावित अनियमितताओं के संकेत मिले थे. दोनों ने 24 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में भी अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की, लेकिन इसे भी अस्वीकार कर दिया गया.

हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने माहेश्वरी को तीन सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने और नियमित जमानत के लिए आवेदन करने का आदेश दिया था. हालांकि, इसके बाद माहेश्वरी को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है