मासूम से दरिंदगी, रिश्तेदार निकला आरोपी

जैसे गुड़ाप की बालिका हत्या और दुष्कर्म कांड की जांच हमने तेजी से पूरी की थी, वैसे ही इस मामले की जांच भी शीघ्र और निष्पक्ष रूप से पूरी की जायेगी.

By GANESH MAHTO | November 10, 2025 1:28 AM

पुलिस ने बनायी विशेष जांच टीम, पीड़िता के इलाज का खर्च भी उठा रही हुगली. धार्मिक नगरी तारकेश्वर उस वक्त सन्न रह गयी, जब एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आयी. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस घृणित अपराध में पीड़िता का ही रिश्तेदार ही आरोपी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआइटी) गठित की गयी है. रविवार शाम को कुमारकुंडू स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुगली ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन ने कहा कि यह घटना अत्यंत संवेदनशील, अप्रत्याशित और दुखद है. जैसे गुड़ाप की बालिका हत्या और दुष्कर्म कांड की जांच हमने तेजी से पूरी की थी, वैसे ही इस मामले की जांच भी शीघ्र और निष्पक्ष रूप से पूरी की जायेगी. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कल्याण सरकार और डीएसपी अग्निश्वर चौधरी भी थे. पुलिस ने बच्ची के एक निकट संबंधी को गिरफ्तार किया है. शनिवार को उसे चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन अदालत बंद होने के कारण एक दिन के लिए जेल भेजा गया. सोमवार को पुलिस सात दिन की हिरासत की मांग करेगी. एसपी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कई अहम सुराग मिले हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किये हैं और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किये गये हैं. पीड़िता को फिलहाल चंदननगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची जल्द स्वस्थ हो, यही हमारी प्रार्थना है. उसका इलाज फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता का परिवार बंजारन समुदाय से है और झारखंड का निवासी बताया जा रहा है. एसपी ने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई, वह रेलवे क्षेत्राधीन इलाका है. इस कारण रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की गयी है. पुलिस ने गश्त और महिला पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. प्लेटफॉर्म पर रह रही अन्य बच्चियों की सुरक्षा के लिए चंदननगर के एसडीओ से अनुरोध किया गया है कि उन्हें सुरक्षित होम में रखने की व्यवस्था की जाये. इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी को पत्र भेजकर सभी स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है