शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठग लिये करोड़ों

चुंचुड़ा में भारी मुनाफे का झांसा देकर धोखाधड़ी

By GANESH MAHTO | November 20, 2025 12:45 AM

दफ्तर बंद कर संचालक फरार ठगी के शिकार लोगों ने इलाके में लगाया आरोपों का बैनर हुगली. चुंचुड़ा के खादिनामोड़ इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं की आड़ में बड़ी आर्थिक ठगी का मामला उजागर हुआ है. हेल्थ सॉल्यूशन नामक इस कंपनी पर आरोप है कि वह शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर हुगली, पूर्व बर्दवान, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नदिया व मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों के लोगों से करोड़ों रुपये वसूल चुकी है. बुधवार को जब जमाकर्ता अपना पैसा वापस मांगने पहुंचे, तो उन्होंने कार्यालय का शटर बंद पाया. गुस्साये पीड़ितों ने वहीं कंपनी संचालकों की तस्वीरों वाला बैनर टांग कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आरोप है कि कंपनी लोगों को चार, छह और 12 प्रतिशत तक मासिक ब्याज देने का दावा करती थी. शुरुआती महीनों में कुछ भुगतान मिलने के कारण लोगों का भरोसा बढ़ गया, लेकिन बाद में ब्याज और मूलधन, दोनों देना बंद कर दिया गया. पीड़ितों का कहना है कि कंपनी ने कोर्ट पेपर पर करार कर उनसे पैसा लिया था, जिसके कारण उन्हें भरोसा हुआ. अब वे हेल्थ सॉल्यूशन के संचालक तुषार कांति मंडल के खिलाफ चुंचुड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. प्रताड़ित रेजाउल मल्लिक ने बताया कि यह पूरी तरह ठगी है. हमारा मूलधन भी नहीं लौटाया गया. हमने खुद पैसा जमा किया और दूसरों को भी निवेश के लिए प्रेरित किया. अब लोग हम पर ही सवाल उठा रहे हैं. हमें धमकाया भी गया था. बारासात निवासी अमित कुंडु ने बताया कि उसने 25 लाख रुपये जमा किये थे और बारासात क्षेत्र से लगभग ढाई करोड़ रुपये इस कंपनी में निवेश किये गये थे. उनका आरोप है कि पूरा पैसा संचालकों ने हड़प लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है