उत्सव में शामिल होने पर सीएम की निंदा

दार्जिलिंग में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता में दुर्गापूजा उत्सव में भाग लेने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कड़ी आलोचना की. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह हरकत असंवेदनशील और बंगाल की संस्कृति व मानवता के खिलाफ है.

By BIJAY KUMAR | October 6, 2025 11:22 PM

कोलकाता.

दार्जिलिंग में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता में दुर्गापूजा उत्सव में भाग लेने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को कड़ी आलोचना की. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह हरकत असंवेदनशील और बंगाल की संस्कृति व मानवता के खिलाफ है. सलीम ने संवाददाताओं से कहा, “पहाड़ियां रो रही हैं और राज्य बाढ़ से जूझ रहा है, ऐसे समय में मुख्यमंत्री जश्न मना रही हैं. ” सलीम ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) और अन्य राज्यों को बाढ़ के लिए दोषी ठहराने के लिए बनर्जी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान होने के बावजूद राज्य सरकार ने पर्याप्त तैयारी नहीं की और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुंचाया.माकपा ने मांग की है कि केंद्र इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर प्रभावित लोगों की पर्याप्त सहायता करे. पार्टी ने यह भी कहा कि उत्तर बंगाल में मारे गये प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाये और शोक संतप्त परिवारों के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जाये. सलीम ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में राजनीतिक हालात ऐसे हैं कि सत्ताधारी दल और सरकार में कोई फर्क नहीं रह गया है, और विपक्षी नेताओं को कोई स्थान नहीं दिया जा रहा. माकपा के स्वयंसेवक प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने मालदा उत्तर के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर नागराकाटा में हुए हमले की भी निंदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है