पारिवारिक विवाद के कारण चचेरे भाई ने पंचायत सचिव की हत्या की

पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक भाई की जान चली गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 15, 2025 11:21 PM

मालदा जिले में गोवर्धनटोला की घटना

संवाददाता, कोलकाता.

पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक भाई की जान चली गयी. यह घटना मालदा के गोवर्धनटोला गांव में हुई, जहां दूसरे भाई की बकरी अपनी जमीन में घुस जाने को लेकर हुई लड़ाई खूनी घटना में बदल गयी. चचेरे भाई ने अपने चाचा के बेटे व पंचायत सचिव की धारदार हथियार से ””””हत्या”””” कर दी. उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गये. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बताया गया है कि मालदा के दक्षिण चांदीपुर पंचायत के सचिव कमल मंडल का अपने चचेरे भाई फेकन मंडल के साथ विभिन्न मुद्दों पर विवाद था. उनका घर हीरानंदपुर ग्राम पंचायत के गोवर्धनटोला गांव में है. हाल ही में दोनों के बीच बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद पैदा हो गया था. शनिवार को फेकन मंडल ने शिकायत की कि कमल की बकरियों ने उनकी जमीन पर घुसकर फसल नष्ट कर दी है. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. कथित तौर पर फेकन और उसके दोस्तों ने कमल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

कमल के साथ-साथ उसकी पत्नी समेत तीन अन्य लोगों पर भी इसी तरह हमला किया गया.

स्थानीय लोगों व परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से चारों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कमल को मृत घोषित कर दिया. कमल की पत्नी मयूरी और अन्य तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने फेकन मंडल और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है