डेंगू के खिलाफ बीएमसी हुआ सक्रिय, कई जगह मिले लार्वा

विधाननगर नगर निगम के सॉल्टलेक के ईएसआव आवासन की एक किशोरी की डेंगू से हुई मौत के बाद ही विधाननगर नगर निगम हरकत में आया है. विधाननगर के कई इलाकों में डेंगू के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है.

By BIJAY KUMAR | October 7, 2025 11:04 PM

कोलकाता.

विधाननगर नगर निगम के सॉल्टलेक के ईएसआव आवासन की एक किशोरी की डेंगू से हुई मौत के बाद ही विधाननगर नगर निगम हरकत में आया है. विधाननगर के कई इलाकों में डेंगू के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है. अधिकारियों की टीम इलाकों का जायजा ले रही है. इस दौरान कई जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं. इसे लेकर विधाननगर नगर निगम की ओर से लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही कीटनाशकों का छिड़काव कर लार्वा को नष्ट किया जा रहा है. विधाननगर नगर निगम सूत्रों के मुताबिक, अब तक इस साल डेंगू के 230 मामले आये है. जुलाई में यह संख्या 42 थी. अगस्त और सितंबर में यह संख्या बढ़कर क्रमशः 64 और 101 हो बढ़ी. इस तरह से अब तक 230 मामले हुए हैं. हालांकि विगत कुछ वर्षों से डेंगू के ग्राफ में कमी आयी है. साल 2022 और 2023 की तुलना में पिछले दो वर्षों में डेंगू के ग्राफ में कमी आयी है.

विधाननगर नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सोमवार से डेंगू के खिलाफ अभियान शुरू किया. इस दौरान इलाके की साफ-सफाई करते समय जहां डेंगू से किशोरी की मौत हुई थी, उसके पड़ोस के एक बंद फ्लैट में भी जमा पानी और डेंगू का लार्वा मिला. उक्त बंद फ्लैट के अलावा भी कारों को रखने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले एक बांस के शेड, ईएसआइ आवास के कई कंटेनरों और एक टैंक के जमा पानी में भी लार्वा पाये गये.

यहां तक कि जिस किशोरी की मौत हुई है, उसके घर में भी डेंगू के लार्वा मिले हैं. निगम का दावा है कि रेफ्रिजरेटर के पीछे जमा पानी में लार्वा पाये गये, इसलिए इलाके में समग्र साफ-सफाई व्यवस्था पर जोर देने के साथ ही लोगों में जागरूकता फैलायी जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके की नियमित रूप से सफाई की जाती है. पूजा के दौरान भारी बारिश के कारण इसका प्रकोप बढ़ गया है. नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि इलाके में डेंगू के बारे में जागरूकता की कमी है. बार-बार लोगों को सतर्क किये जाने के बावजूद लोग होश में नहीं आ रहे हैं. बुखार होने पर नगर निगम को रक्त परीक्षण के परिणामों की समय पर जानकारी नहीं मिल रही है.

विधाननगर नगर निगम के एमआइसी (स्वास्थ्य) बानीब्रत बनर्जी ने कहा कि जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है. पिछले वर्षों की तुलना में डेंगू के मामलों की संख्या कम है. हालांकि जुलाई से मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. पूजा से पहले हुई बारिश के कारण थोड़ी दहशत है. डेंगू को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं.

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कोलकाता व उत्तर 24 परगना में अलर्ट

कोलकाता. राज्यभर में लगातार हो रही बारिश ने डेंगू के प्रकोप को बढ़ा दिया है. सूत्रों के अनुसार, रविवार को ही उत्तर 24 परगना जिले के विधाननगर में एक किशोरी की मौत डेंगू के कारण हुई. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से कोलकाता और उत्तर 24 परगना को अलर्ट किया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता नगर निगम को डेंगू की वर्तमान स्थिति पर नजर रखने और नियमित कीटनाशक का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार, कोलकाता में अब तक एक हजार से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि दुर्गापूजा की छुट्टी समाप्त होने के बाद बुधवार को निगम और अन्य सरकारी दफ्तर खुलेंगे. ऐसे में निगम में डेंगू की वर्तमान स्थिति पर चर्चा या समीक्षा बैठक आयोजित की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है